भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित देश बन गया है और अगर संक्रमण की रफ्तार यही रही तो जल्द ही भारत पहले नंबर पर भी पहुंच जाएगा. भारत में अभी तक करीब 73000 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं. ऐसे में सभी को इंतजार है कोरोना की
भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित देश बन गया है और अगर संक्रमण की रफ्तार यही रही तो जल्द ही भारत पहले नंबर पर भी पहुंच जाएगा. भारत में अभी तक करीब 73000 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं. ऐसे में सभी को इंतजार है कोरोना की वैक्सीन का. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साप्ताहिक मीटिंग के दौरान जब नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल से वैक्सीन का स्टेटस पूछा गया तो उन्होंने बताया किदेश मे तीन कंपनियों की वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल की स्टेज में हैं.
- ICMR- भारत बायोटेक की वैक्सीन का पहले फेज का ट्रायल पूरा हो चुका है. मंगलवार से फेज-2 के लिए एनरोलमेंट शुरू हो गई है. यह हिंदुस्तानी वैक्सीन है. यह स्वदेशी है.
- Zydus कैडिला की वैक्सीन का फेज वन खत्म हो चुका है और फेज 2 चल रहा है जिसमें अच्छी प्रोग्रेस हो चुकी है. ये भ भी स्वदेशी है.
- तीसरा ट्रायल देश मे सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन का चल रहा है. ये ऑक्सफ़ोर्ड की मशहूर वैक्सीन है. AstraZeneca इसकी पैरेंट कंपनी है जो इसको बनाती है. लेकिन अब इसको सिरम इंस्टीट्यूट भी बना रही है. सिरम इंस्टीट्यूट और देश के लिए यह गौरव की बात है. सिरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन बनाने की क्षमता बहुत जबरदस्त है. सिरम इंस्टीट्यूट 1 महीने में 7.5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ डोज बनाने की क्षमता रखता है. इस वैक्सीन के फेज 3 ट्रायल यूके, अमेरिका, ब्राज़ील में चल रहे हैं. हिंदुस्तान में भी इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने वाला है. लगभग अगले हफ्ते फेस 3 का ट्रायल 17 जगह जैसे दिल्ली, चेन्नई, पुणे आदि में होगा. भारतीय वालंटियर्स पर ये ट्रायल होगा. भारत मे लगभग 1600 वालंटियर्स पर इसका ट्रायल होगा. हालांकि दूसरे देशों वॉलिंटियर्स की संख्या बहुत ज्यादा है जैसे अमेरिका में 30,000 और ब्राज़ील में 5 हज़ार है
- इसके अलावा रूस की अथॉरिटी यह कह रही हैं कि वह अपनी वैक्सीन का फेज 3 ट्रायल भारत समेत कुछ अन्य देशों में करने जा रही है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *